इस वजह से हुई है सरसों की बम्पर पैदावार
देश में सरसों की बम्पर पैदावार
सरकार द्वारा निर्धारित सरसों के न्यूनतम समर्थित मूल्य में बढ़त व मौसम की अनुकूलता के चलते देश में इस बार सरसों का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देखने को मिल रहा है । साल्वेंट एक्सट्रैक्शन एसोसिएशन द्वारा आयोजित रेपसीड एंड मस्टर्ड कॉन्क्लेव 2017 में बताया गया कि देश में इस बार लगभग 71.09 लाख टन सरसों का उत्पादन होने की सम्भावना है । वहीं "मस्टर्ड मिशन 2020” का भी प्रमोचन किया गया। मस्टर्ड मिशन 2020 के अंतर्गत देश में सरसों का उत्पादन बढाकर वर्ष 2020 तक 10 मिलियन टन तक करने का लक्ष्य रखा गया है । साथ ही इसके लिए सरसों उत्पादक किसानों को बेहतर खेती के तरीके भी बताये जायेंगे जिससे बीज की गुड़वत्ता और बेहतर बन सके ।
#Fasal_Salah
मौसम का फसल पर असर"
http://bit.ly/2nqHrq4
Comments
Post a Comment