हरियाणा में ग्वार की बुवाई की स्थिति
हरियाणा
में ग्वार की बुवाई लगभग पूरी हो गयी है। WeatherSys को मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर
किसानों ने जून के दूसरे सप्ताह से बुवाई आरंभ कर दी थी। गौरतलब है की अभी हरियाणा में मानसून नहीं पंहुचा
है लेकिन जून माह में उत्तर पश्चिमी मैदानों में रुक रुक कर हुई मानसून पूर्व की हल्की
बूंदाबांदी से तापमान कुछ कम हुआ जिसके फलस्वरूप ग्वार की बुवाई आरम्भ हो सकी।
"बारिश की कमी की वजह से हमने धान के रकबे में कटौती कर के ग्वार के रकबे में
बढ़ोत्तरी की है" हिसार के किसान संदीप पुनिया ने बताया। यधपि ग्वार की बुवाई अधिकांश
जगहों पर हो चुकी है फिर भी कुछ किसान बुवाई आरम्भ करने के लिए मानसून के आने की आधिकारिक
घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
राज्य
में ग्वार की ३६५, ८२०, ५५३ आदि किस्में अधिक लोकप्रिय हैं। किसानों से मिली जानकारी
के अनुसार पिछले वर्ष ग्वार की उत्पादकता औसतन ५ क्विंटल प्रति एकड़ रही। यदि कीमतों
की बात करें तो जून २०१५ के दौरान राज्य की मंडियों में ग्वार की थोक कीमत रु ४३३१
प्रति क्विंटल के आसपास थी जो इस साल मई और जून में लगभग रु ३००० प्रति क्विंटल के
आसपास रही। अतः इस वर्ष जून में ग्वार की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में ३२ प्रतिशत
की गिरावट देखी गयी। WeatherSys द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न फसलों और मौसम की जानकारी
एवं विस्तृत समीक्षाओं को www.weatherindia.net पर देखा जा सकता है।
Comments
Post a Comment