मध्य-प्रदेश में गेहूं - ३१ मार्च २०१६
मध्य प्रदेश भारत में शीर्ष
गेहूं उत्पादक राज्यों में से एक है। इस रिपोर्ट में हम गेहूं की फसल और संबंधित मौसम की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी इकट्ठा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गेहूं की कटाई हो रही है तथा साथ ही उत्पादन के कम रहने की आशंका भी जताई जा रही है।
ग्वालियर जिले में गेहूं परिपक्वता चरण में है और इसकी कटाई 10 अप्रैल से शुरू होने की सम्भावना है। यहाँ अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है।
अगले सात
दिनों के
दौरान जिले
में वर्षा
की संभावना
नहीं है।
नीमच
जिले में गेहूं की कटाई लगभग
पूरी हो
चुकी है । कुछ किसान भाई एक बीघा में 10 क्विंटल तक की उत्पादकता बता रहे हैं । जिले का मौसम अगले सात
दिनों के
दौरान मुख्यतः शुष्क और उमस भरा रह सकता है ।
शाजापुर जिले में गेहूं की कटाई एक
सप्ताह पहले
शुरू कर
दी गयी
है। यहाँ एक बीघा
में क्षेत्र
में 15-20 क्विंटल
गेहूं का
उत्पादन बताया
जा रहा
है। मंडी
में इसकी
दर 1400 से1800 रुपये/क्विंटल
है। अगले
सात दिनों
के दौरान
जिले में
हल्की वर्षा
की संभावना
है।
इंदौर जिले में गेहूं की कटाई लगभग
पूरी हो
चुकी है। जिले के कुछ किसानों द्वारा एक बीघा
क्षेत्र में
10 से 15 क्विंटल
गेहूं का
उत्पादन किया गया जबकि
पिछले साल
यह लगभग
20 क्विंटल प्रति बीघा था। यहाँ अधिकतम
तापमान 38 डिग्री
सेल्सियस के
आस-पास
है। अगले
सात दिनों
के दौरान
जिले में
वर्षा की
संभावना नहीं है।

Comments
Post a Comment