हरियाणा में गेहूं की स्थिति
इस रिपोर्ट में हमने हरियाणा के कुछ जिलों में मौसम व फसल की वर्तमान
स्थिति की जानकारी जुटाई हैं।
कुरुक्षेत्र, यहां पिछले दो महीनों से पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है और WeatherSys के अनुसार अगले सात दिनों के दौरान वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है। गेहूं की फसल अच्छी है और इसकी ऊंचाई अब 1.50 फुट पहुंच गयी है। जिन्होंने नवंबर महीने में बुआई की थी उनकी फसलों में बाल आने लगे है । अंकुरण के बाद अच्छी फसल के विकास के लिए कम तापमान की जरूरत होती है लेकिन इस मौसम में तापमान जरूरत के हिसाब से अधिक रहा है।
करनाल- यहां भी गेहूं की फसल अच्छी है और इसकी ऊंचाई अब 1.50 फुट पहुंच गयी है। जिन्होंने नवंबर महीने में बुआई की थी उनकी फसलों में बाल आने लगे है । इस मौसम में कम बारिश और उच्च तापमान के कारण उत्पादकता कम होने की सम्भावना है । तीन दिनों से कम तापमान के कारण,जिनकी फसलों में बाल आ गये है उनकी उपज को प्रभावित करेगा जिन्होंने बुआई देर से की थी उनकी उपज अच्छी होने की सम्भावना है ।
भिवानी- गेहूं की बुआई नवंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू हो गयी थी। तापमान तीन दिन से नीचे जा रहा है जो फसल के विकास के लिए अच्छा है। उससे पहले अधिक तापमान की वजह से गेहूं के पत्तों में झुकाव आया है ।
सिरसा- गेहूं की फसल अच्छी है और सम्भावना है की पंद्रह दिनों के बाद बाल आने भी शुरू हो जायेंगे। पिछले तीन दिनों से तापमान में कमी के कारण गेहूं की फसल में काफी इजाफा होगा। जिले में पिछले पंद्रह दिनों से कोई वर्षा नहीं हुई है ।
Comments
Post a Comment